GENERAL KNOWLEDGE
निर्धारित समय : तीन घंटे] - अधिकतम अंक : 200
Time Allowed: Three Hours] - Maximum Marks: 200
विशेष अनुदेश: (i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने अंकित हैं।
(iii) प्रश्नों में इंगित शब्द सीमा को ध्यान में रखें ।
नोट: प्रश्नों के प्रयासों की गणना क्रमानुसार की जाएगी। आंशिक रूप से दिए गए प्रश्नों के उत्तर को भी मान्यता दी जाएगी यदि उसे काटा न गया हो। प्रश्न सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गये किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।
Specific Instructions: (i) All questions are compulsory.
(ii) Marks carried by each question are Indicated against it.
(iii) Keep the word limit indicated in the questions in mind.
Note: Attempts of questions shall be counted in sequential order. Unless struck off, attempt of a question shall be counted even if attempted partly. Any page or portion of the page left blank in the Question-Cum-Answer Booklet must be clearly struck off.
1. (a) राज्यसभा के सभापति के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति की प्रमुख भूमिकाएँ क्या है? 5 marks
What are the major roles of the Vice President of India as the Chairman of Rajya Sabha? (75 Words)
(b) स्थगन प्रस्ताव क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? 5 marks
What is an Adjournment Motion and what is its purpose? (75 Words)
(c) भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है? उसकी योग्यता, कार्यकाल और पारिश्रमिक क्या है ? 5 marks
Who appoints the Attorney General of India? What are his qualifications, tenure and remuneration? (75 Words)
(d) लोकसभा और राज्यसभा के बीच विधायी संबंध क्या है? 5 marks
What is the legislative relationship between Lok Sabha and Rajya Sabha? (75 Words)
2. (a) फार्यस्थल पर महिला के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के संदर्भ में आंतरिक शिकायत समिति क्या है और इसकी संरचना क्या है? 5 marks
With reference to the Sexual Harassment of Woman at Workplace (Prevention, Prohibition and Redressal) Act, 2013, what is the Internal Complaint Committee and what is its composition? (75 Words)
(b) प्राचीन स्मारकों और मंदिरों पर मूर्तियों के संदर्भ में महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 पर टिप्पणी करें। 5 marks
Comment upon Section 4 of the Indecent Representation of Women (Prohibition) Act, 1986 with reference to sculptures on ancient monuments and temples. (75 Words)
(c) "दहेज एक सामाजिक बुराई है।" इस संबंध में दहेज लेने या देने और दहेज माँगने पर क्या दंड है? 5 marks
"Dowry is a social evil." In this regard, what is the penalty of giving or taking dowry and demanding dowry? (75 Words)
(d) घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 के संदर्भ में "घरेलू संबंध" का क्या अर्थ है? क्या घरेलू संबंधों में प्रत्येक महिला को साझा घर में रहने का अधिकार है 5 marks
What does "Domestic relationship" mean, in reference to the Protection of Woman from Domestic Violence Act, 2005? Whether every woman in a domestic relationship has a right to reside in shared household? (75 Words)
3. (a) संगम युग में महिलाओं की क्या स्थिति थी? 5 marks
What was the status of women during the Sangam age? (75 Words)
(b) मुगल प्रशासन में मनसबदारी व्यवस्था की मुख्य विशेषताएँ क्या थी? 5 marks
What were the main features of Mansabdari system in Mughal administration? (75 Words)
(c) 1940 का अगस्त प्रस्ताव क्या था और इसे अस्वीकार क्यों किया गया? 5 marks
What was the August Offer of 1940 and why was it rejected? (75 Words)
(d) गांधार कला की मुख्य विशेषताएँ क्या थी? 5 marks
What were the main features of the Gandhara art? (75 Words)
4. (a) भारत में शीतकालीन वर्षा के मुख्य कारणों पर टिप्पणी कीजिए। 5 marks
Comment upon the main causes of winter rainfall in India. (75 Words)
(b) भारत में लैटराइट मिट्टी की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख फीजिए । 5 marks
Mention the major characteristics of Laterite soil in India. (75 Words)
(c) भारत में जलसंभर प्रबंधन की अवधारणा से आप गया समझते हैं? 5 marks
What do you understand by concept of Watershed Management in India? (75 Words)
(d) भारत में भूस्खलन के प्रमुख कारण क्या हैं ? 5 marks
What are the major causes of Landslides in India? (75 Words)
5. (a) मुद्रा जमा अनुपात (करेन्सी डिपॉजिट रेशियो) और आरक्षित जमा अनुपात (रिजर्व डिपॉजिट रेशियो) में क्या अंतर है ? 5 marks
What is the difference between Currency Deposit Ratio and Reserve Deposit ratio? (75 Words)
(b) वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं? 5 marks
What do you understand by Globalisation? (75 Words)
(c) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के प्रमुख उद्देश्य क्या है? 5 marks
What are the major objectives of Securities and Exchange Board of India? (75 Words)
(d) ग्रीन क्लाइमेट फंड क्या है और इसमें भारत की क्या पहल रही है? 5 marks
What is Green Climate Fund and what has been India's initiative in it? (75 Words)
6. (a) भारत में राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के महत्व पर टिप्पणी करें । 5 marks
Comment upon the importance of National Knowledge Network in India. (75 Words)
(b) भारत में बायोटेक्नोलॉजी पार्क और इनक्यूबेटर की भूमिका पर प्रकाश डालें । 5 marks
Highlight the role of Biotechnology Parks and Incubators in India. (75 Words)
(c) आकाशवाणी द्वारा प्रसारण की त्रिस्तरीय प्रणाली क्या है? 5 marks
What is Three-Tier System of Broadcasting by All India Radio? (75 Words)
(d) भारत द्वारा शुरु किए गए गगनयान कार्यक्रम से आप क्या समझते हैं? 5 marks
What do you understand by Gaganyaan Programme undertaken by India? (75 Words)
7. (a) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की 'सिंगापुर घोषणा' क्या है?
What is the 'Singapore Declaration of the International Labour Organisation? (75 Words)
(b) फरवरी 2023 में अण्णाचल प्रदेश पर अमेरिकी सीनेट में प्रस्ताब पर टिप्पणी करें ।
Comment upon the resolution in US Senate on Arunachal Pradesh in February 2023. (75 Words)
(c) विश्व व्यापार संगठन के प्रमुख उद्देश्य क्या है?
What are the major objectives of World Trade Organization? (75 Words)
(d) सतत विकास लक्ष्यों के लक्ष्य 16 का मुख्य उद्देश्य क्या है?
What is the main aim of the Goal 16 of the Sustainable Development Goals? (75 Words)
8. (a) माता-पिता और बरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत बरिष्ठ नागरिक कौन है? 3 marks
Who is a senior citizen under the Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007? (30 Words)
(b) दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत मतदान की पहुंच के संबंध में क्या अधिकार हैं ? 3 marks
What are the rights regarding accessibility of Voting under the Rights of Persons with Disabilities Act, 2016? (30 Words)
(c) यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत गंभीर यौन हमले के लिए क्या सजा है ? 3 marks
What is the punishment for aggravated sexual assault under the Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012? (30 Words)
(d) भ्रूण को कानून के अनुसार कैसे परिभाषित किया गया है? 3 marks
How embryo is defined as per law? (30 Words)
(e) कानूनी रूप से गर्भपात कहाँ किया जा सकता है? 3 marks
Where can pregnancy be terminated legally? (30 Words)
(f) एमटीपी अधिनियम, 1971 और पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 का पूर्ण रूप क्या है? 3 marks
What is the full form of MTP Act, 1971 and PCPNDT Act, 1994? (30 Words)
(g) चीन अयों से पनों का अधिनियम 2012 के अनुसार या कौन है? 3 marks
Who is a Child as per The Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 (30 Word)
(h) क़ानून के अनुसार सानुराणिक पीषन गया है ? 3 marks
What is Community life es par law? (30 Word)
(i) माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, 2007 के अंतर्गत भरण-पोषण का आवेदन कौन कर सकता है? 3 marks
Who can make maintenance applications under The Maintenance and Well are of Parents and Senior Citizens Act, 2007? (30 Words)
(j) यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत बच्चों के साक्ष्य दर्ज करने और मामलों के निपटान की अवधि क्या है?। 3 marks
What is the period for recording evidence of children and disposal of cases under the Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012? (30 Words)
9. हाल ही में भारत में निम्नलिखित स्थान समाचारों में क्यों रहें हैं ?
Why the following places of India were in news recently?
(a) जोशीमठ 2 marks
Joshimath (10 Words)
(b) पारसनाथ पहाड़ 2 marks
Parasnath hill (10 Words)
(c) हुबली 2 marks
Hubballi (10 Words)
(d) कुनो राष्ट्रीय उद्यान 2 marks
Kuno National Park (10 Words)
(e) रियासी जिला । 2 marks
Reasi district. (10 Words)
10. (a) निम्नलिखित पुस्तकों के लेखकों के नाम बताइए । 5 marks
Name the authors of the following books.
(i) भारतीय संविधान: राष्ट्र की आधारशिला ।
The Indian Constitution: Cornerstone of a Nation.
(ii) द मैकमोहन लाइन ए सेंचुरी ऑफ डिस्कॉर्ड ।
The McMahon Line: A Century of Discord.
(iii) जस्टिस फॉर द जज : एक आत्मकथा ।
Justice for the Judge: An Autobiography.
(iv) वाइ आई ऐम ए हिंदू ।
Why I Am A Hindu.
(v) द टेस्ट ऑफ माई लाइफ ।
The Test of My Life.
(B) निम्नलिखित संकेताक्षरों का पूर्ण रूप लिखिए । 5 marks
Write the full form of following abbreviations.
(i) जी. एम. टी.
G.M.T.
(ii) एफ. ए. ओ.
F.A.O.
(iii) एम. आर. आई.
M.R.I.
(iv) एल. ई. डी.
L.E.D.
(v) टी. एन. टी.
Τ.Ν.Τ.
(C) निम्नलिखित व्यक्तियों ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त की है ? 5 marks
In which field have the following persons achieved fame?
(i) श्रीनिवास वर्धन ।
Srinivas Varadhan.
(ii) दीपक घर
Deepak Dhar.
(iii) वाणी जयराम ।
Vani Jairam.
(iv) दामोदर मौउयो ।
Damodar Mauzo.
(v) कमलेश डी. पटेल ।
Kamlesh D. Patel.
(D) निम्नलिखित पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता कौन थे ? 5 marks
Who were the recipients of the following awards?
(i) मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 ।
Major Dhyan Chand Khel Ratna Award 2022.
(ii) अर्जुन पुरस्कार 2022 (हॉकी) ।
Arjun Award 2022 (Hockey).
(iii) गांधी मंडेला पुरस्कार 2022 ।
Gandhi Mandela Award 2022.
(iv) अंग्रेजी भाषा में 2022 का साहित्य अकादमी पुरस्कार ।
Sahitya Akademi Award 2022 in English language.
(v) साहित्य में नोबेल पुरस्कार 2022 ।
Nobel Prize in Literature 2022.
ENGLISH LANGUAGE
निर्धारित समय: तीन घंटे [अधिकतम अंक: 100
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 100
Specific Instructions: (i) All questions are compulsory. Marks are allotted against each question.
(ii) Word limit in questions,
(iii) wherever specified, should be adhered to.
Note: Attempts of questions shall be counted in sequential order. Unless struck off, attempt of a question shall be counted even if attempted partly. Any page or portion of the page left blank in the Question-Cum-Answer Booklet must be clearly struck off.
1. Write an essay in English on any one of the following topics, in about 500 words: 50 marks
(a) Conservation of Nature.
(b) The importance of social, cultural and gender equality from a global perspective
(c) Yoga practices and its clinical effects.
2. Make a précis of the following passage in your own words in about one-third of its length and suggest a suitable title to it: 30 marks
Most experts in behaviour believe that morality is a uniquely human trail, without which our complex life would never have emerged. But I am convinced that many animals can distinguish right from wrong. Decades spent watching wild and captive animals have persuaded me that species living in groups often have a sense of fair play built on moral codes of conduct that help cement their social relationships. Nature isn't always ruthlessly and selfishly competitive.
Animals possess the emotions upon which a moral sense is built. Chimps and monkeys seem to feel embarrassed Whales and ravens show signs of falling in love, Iguanas register pleasure I am particularly interested in social play-the joyful, rough and tumble common to many mammals, especially youngsters-because it has its own social rules of engagement, allowing participant to reinterpret acts that might otherwise sod aggressive. The fact that play rarely tau-out fighting is a strong indication that animals do indeed abide by the rules and that they expect others to do like-wise.
My belief is that a sense of fairness is common to many animals, because there could be no social play without it, and without social play individual animals and entire groups would be ala disadvantage. It I'm right, morality evolved because it is adaptive. It helps many animals, Including humans, to sürvive and flourish in their particular social environment. This may sound like a radical idea, particularly if you view morality a uniquely human and a sort of mystical quality that sets us apart from other animals.
Play is essential food or the brain. Research shows that the more animals play, the bigger their brain grows, social play seems to rewire the brain, increasing connections between neurons in the cortex. It hones an individual's cognitive skills, including logical reasoning, learning and behavioural flexibility. And it helps perfect survival skills such as hunting and mating, which is essential in later life. Quantifying these benefits of play is extraordinarily difficult, but the more we learn about the way play affects the brain, the more apparent it becomes that the activity is far from idle time wasting
3. Translate the following passage into English: 20 marks
जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। शरीर में शिक्षा प्राप्त कर पाना आसान है, लेकिन क्या आपने ग्रामीण क्षेत्रों की उन नन्हीं बेटियों का सोचा है, जो कम उम्र में ही शिक्षा से वंचित कर दी जाती है? भारतीय ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा बहुत से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। यह समाज में सभी व्यक्तियों में समानता की भावना लाती है और देश के विकास और वृद्धि को भी बढ़ावा देती है। शिक्षा के जरिए ही भावी राष्ट्र का निर्माण होता है। सबसे पहले, शिक्षा पढ़ने और लिखने की क्षमता सिखाती है। पढ़ना-लिखना शिक्षा की पहली सीढ़ी है। अधिकांश जानकारी लिखित रूप में होती है. यदि आप में शिक्षा का अभाव है या लेखन कौशल की कमी है, तो आप समाज से दूर है, समाज में होने वाली गतिविधियों से दूर है। नतीजतन, शिक्षा लोगों को साक्षर बनाती है। यह निश्थित रूप से एक सभ्य जीवन जीने का शानदार अवसर देती है। शिक्षा के महत्व को सरकार भी समझ रही है और सभी नागरिकों की शिक्षा के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
HINDI LANGUAGE
निर्धारित समय: तीन घंटे] [अधिकतम अंक: 100
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 100
विशेष अनुदेश: (i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(ii) प्रत्येक प्रश्न के अंक उसके सामने अंकित हैं।
(ii) प्रश्नों की शब्द-सीमा, जहाँ उल्लिखित है, को माना जाना चाहिए।
नोट: प्रश्नों के प्रयासों की गणना क्रमानुसार की जाएगी। आंशिक रूप से दिए गए प्रश्नों के उत्तर को भी मान्यता दी। चाएगी यदि उसे काटा न गया हो। प्रश्न सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गये किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए ।
1. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर पाँच सौ शब्दों में निबंध लिखिए । 50 marks
(क) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ।
(ख) साहित्य और विज्ञान ।
(ग) दृश्य-श्रव्य माध्यम और सामाजिक न्याय ।
2. नीचे दिये गये अनुच्छेद का एक-तिहाई (1/3) शब्दों में सार लिखिए और उसका सटीक शीर्षक लिखिए। (5+25=30)
भारतीय परिप्रेक्ष्य में अनुवाद कार्य का विशेष महत्त्व है, कारण कि इस देश में जहाँ अनेक भाषाएँ हैं, वहीं यहाँ की संस्कृति, खान-पान, वेशभूषा में विविधता है। इसके कारण हमारे देश के लोगों में भित्र भाषा और भित्र संस्कृतिवाले अन्य लोगों के प्रति एक सहज आकर्षण बना रहता है। एक-दूसरे के प्रति आकर्षण को आत्मीयता में बदलने के लिए उनके बीच आपसी संवाद होना बहुत जरूरी है। यह आपसी संवाद अनुवाद के माध्यम से ही संभव है। पर्यटन और प्रवास के जरिए अपने इतने विशाल देश को जानना, यहाँ की बहुरूपा संस्कृति को जानना, हर आदमी के बस की बात नहीं है। लेकिन भाषाओं के साहित्य का अनूदित रूप प्राप्त होने से हम अपने विशाल देश को अपने घर, जिला, राज्य से अंग भारत के दूसरे भाषावाले राज्यों की संस्कृति को बहुत आसानी से जान और समझ सकते हैं। अनुष्द के माध्यम से हमारी जानकारी और समझ तो विकसित होती है, इसके अलावा अपनी भाषा के प्रति प्रेम के साथ भारत की दूसरी भाषाओं के प्रति हमारे हृदय में अपनेपन का भाव जगता है और उसके लिए जगह भी बनती है। इसलिए भारत जैसे बहुभाषा-भाषी देश में अनुवाद निकट लाने के साथ ओड़ने का भी काम करता है। इसीलिए अनुबाद को भाषाओं का पुल कहा जाता है।
3. निम्नलिखित अनुच्छेद का हिंदी में अनुवाद कीजिए। 20 marks
We do admit that there are many kinds of evils prevailing in the country today. Corruption, bribery and malpractices are rempat everywhere. And not only ordinary people but most responsible administrators are also involved in the dirty quagmire. It is essential to put an and to these evils, but we want to urge upon our students and young men that this can be done only through constructive activities and not through destructive ones. The fact is that as far as possible, students should not disturb their studies by involving themselves in the dirty game of politics etc. Leaming and knowledge are the greatest assets of man. man. By losing them, he will get nothing but only kicks. Even then if our students and young men have a desire to reform the nation, we are prepared to welcome them with great pleasure and pride.
विधि (प्रश्न-पत्र - 1)- (मौलिक विधि)
LAW (PAPER-1)- (SUBSTANTIVE LAW)
निर्धारित समय : तीन घंटे] [अधिकतम अंक : 200
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 200
विशेष अनुदेश: अभ्यर्थियों को प्रश्न सं. 1 तथा 2 करना अनिवार्य है तथा अन्य कोई चार प्रश्न हल करें। कुल छः प्रश्न हल करने हैं।
प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित है।
नोट: प्रश्नों के प्रयासों की गणना क्रमानुसार की जाएगी। आंशिक रूप से दिए गए प्रश्नों के उत्तर को भी मान्याता दी जाएगी यदि उसे काटा न गया हो। प्रश्न सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गये किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए।
Specific Instructions: Candidates have to attempt Question Nos. 1 and 2 and any four of the remaining ones. Attempt six questions in all. Marks carried by each question are indicated at its end.
Note: Attempts of questions shall be counted in sequential order. Unless struck off, attempt of a question shall be counted even if attempted partly. Any page or portion of the page left blank in the Question-Cum-Answer Booklet must be clearly struck off.
1. (a) अद्यतन निर्णयों के आलोक में 103 वे संविधान संशोधन द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS) को दिए आरक्षण की संवैधानिकता का विश्लेषणात्मक परीक्षण कीजिए।
Examine analytically, in the light of latest judgements, the constitutionality of the reservations to Economically Weaker Sections (EWS) given by the 103rd Constitutional Amendment. 15 marks
(b) क्या अनुच्छेद 16(4) के तहत प्रावधान मूल अधिकार है? निर्णित वादों की सहायता से विवेचना कीजिए।
Whether the provisions under Article 16(4) are Fundamental Rights? Analyse with the help of decided cases. 10 marks
(c) "आधारभूत संरचना का सिद्धान्त न्यायिक सूजन है। इस बारे में संविधान में कहीं भी उल्लेख नहीं है।" निर्णित वादों के माध्यम से विवेचना कीजिए। आधारभूत संरचना को समझाइये ।
"The principle of basic structure is judicial creation. It has nowhere been mentioned in the Constitution." Explain with the help of decided cases. Discuss the principle of basic structure. 15 marks
(d) यदि दो मौलिक अधिकारों में टकराव हो तो न्यायालय को क्या करना चाहिए? निर्णित निर्णयों के (आलोक में विवेचना कीजिए।
If there is clash between two Fundamental Rights, what course should be taken by the courts? Discuss in light of decided cases. 15 marks
2. (a) हिन्दू विधि स्थानीय विधि नहीं है।" व्याख्या कीजिए।
Hindu law is not lex loci, “.- Explain 10 marks
(b) यवहारिक कण क्या है? कब ऋण अव्यवहारिक बन जाता है? ऐसे कणों के विषय में विधि का वर्णन कीजिए।
What is Avyavaharik debt? When debt becomes Avyavaharik? Discuss the law regarding such debts. 10 marks
(c) हिन्दू विवाह एक संस्कार है, जबकि मुस्लिम विवाह एक संविदा है। विवेचना कीजिए।
Hindu Marriage is a sacrament (Sanskar), whereas Muslim Marriage is a contract. Discuss. 10 marks
3. (a) 'रौवायत" तथा "महन्त" से आप क्या समझते हैं? क्या महन्त के पद का अन्तरण हो सकता है? विवेचना कीजिए।
What do you understand by "Shevait" and "Mahant"? Can the office of Mahant be alienated? Discuss. 10 marks
(b) "मुस्लिम विधि में विवाह की संविदा, विक्रय की संविदा से भिन्न है।" विवेचना कीजिए।
"Marriage contract in Muslim law differ from contract of sale-Explain. 10 marks
(c) मुस्लिम विवाह विघटन अधिनियम, 1939 का यौवनाम्सन के विकल्प पर क्या प्रभाव है? विवेचना कीजिए।
What is the effect of Dissolution of Muslim Marriage Act, 1939 on option of puberty? Discuss 10 marks
4. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए:
Explain the following:
(i) काफा का सिद्धान्त
Doctrine of Kafa 10 marks
(ii) रेस इप्सा लोक्यूटर
Res ipsa loquitur 10 marks
(iii) "भागीदारी", "इच्छाधीन भागीदारी" एवं "विशिष्ट भागीदारी"।
"Partnership", "Partnership at Will" and "Particular Partnership" 10 marks
5. (a) "भागीदारी फर्म" से आप क्या समझते हैं? भागीदार के क्या कर्तव्य हैं? फर्म के विघटन के कारणों का वर्णन कीजिए।
What do you mean by "Partnership Firm? What are duties of partners? Explain reasons for dissolution of a firm. 15 marks
(b) राज्य के अपकृत्यपूर्ण दायित्व के निर्धारण में सम्भू उन्मुक्ति परीक्षण का सिद्धान्त अब समाप्त हो
"The test of soversign immunity has now been disappeared in determining the tortious liability of State Explain this statement with the help of latest judicial pronouncements. 15 marks
6. विनम्नलिखित में अन्तर कीजिए
Differentiate the following
(i) "आर्थिक थति के किन हार" एवं "विधिकहा के बिना आर्थिक क्षति।
"Damnum sine injuria" and "Injuria sine Damnum 10 marks
(ii) सशर्त विक्रय द्वारा बन्धक" एवं "पुरकी शर्त के साथ विक्रय"।
"Mortgage by conditional sale" and "Sale with condition of re-purchase 10 marks
(iii) सकारात्मक सुधाधिकार" एवं "नकारात्मक सुखाधिकार"।
"Affirmative Easement" and "Negative Easement 10 marks
7. (a) विचाराधीन बाद या लम्बित वाद से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित समझाइये।
What do you understand by the Doctrine of Lis pendent? Explain with illustrations. 10 marks
(b) "वह जो समय में पूर्ववर्ती है, विधि में श्रेष्ठ है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
"He who is prior in time is better in law." Explain this statement. 10 marks
(c) क्रेता एवं विक्रेता के अधिकार एवं दायित्वों की विवेचना कीजिए।
Discuss the rights and liabilities of buyer and sellers 10 marks
8 (a) "भारतीय मुखाधिकार अधिनियम अपने आप में पूर्ण है।" क्या आप इस कान से सहमत हैं? बताइये कि किस सीमा तक यह अधिनियम अंग्रेजी विधि से प्रभावित है?
"Indian Easement Act is complete in itself: Do you agree with this view? Explain, to what extent it is affected by English law? 10 marks
(b) सविदाओं के विनिर्दिष्ट पालन से आप क्या समझते हैं? वो कौन सी संविदाएँ हैं जिनका विनिर्दिष्ट पालन कराया जा सकता है एवं किन संविदाओं का नहीं? समझाइये।
What do you understand by specific performance of contract? Which contracts can be specifically enforced and which cannot be? Explain 10 marks
(c) उन परिस्थितियों का उल्लेख कीजिए जिनमें सुखाधिकार समाप्त हो जाता है।
Explain the circumstances under which an easement extinguishes 10 marks
9. (a) विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 में निवारक अनुतोष क्या है? ये कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं?
What are preventive reliefs under Specific Relief Act, 1963? How is it granted? 10 marks
(b) विनिर्दिष्ट अनुतोष अधिनियम, 1963 में अवसंरचना परियोजना से संबंधित संविदा के लिए क्या कोई विशेष प्रावधान है? यदि हां, तो बताइये।
Is there any special provisions in Specific Relief Act, 1963 for contract to Infrastructure Project? If yes, Discuss. 10 marks
(c) नावास मंग" को परिभाषित कीजिए। न्यासियों के क्या कर्तव्य दायित्वविक्र कीजिए।
Define Trust" and "Breach of Trust". What are the duties and liabilities of Trustees 7 Explain, 10 marks
10. (a) 'क' जो हिन्दू है और अपने पिता 'ख' से पृथक हो गया है, तीन खेत 'क्ष', ''और 'ह' यह व्यपदेशन करते हुए 'ग' को बेच देता है, कि 'क' उन्हें अन्तरित करने के लिए प्राधिकृत है। इन खेतों में से 'ज्ञ' खेत 'क' का नहीं है, क्योंकि विभाजन के समय 'ख' ने इसे अपने लिए प्राधिकृत कर लिया था, किन्तु 'ख' के मरने पर वारिस के रूप में 'ज्ञ' को 'क' प्राप्त कर लेता है। 'ग'ने विखन्त्य विखण्डित नहीं किया है। क्या 'ग', 'क' पर 'ह' को परिदत करने के लिए वाद कर सकल हो सकता है? समझाइये ।
A', a Hindu who has separated from his father B', sells to 'C' three fields, X. Y and "Z", representing that A' is authored to transfer the same. of these fields Z does not belong to 'A', it having been retained by 'B' on the partition; but on 'B' dying 'A' as heir obtains Z C not having rescinded the contract of sale. Can ‘C’ sue 'A' to deliver Z to him and succeed? Explain 10 marks
(b) 'औल' (बुद्धि) के सिद्धाना को समझाइये ।
Explain the Doctrine of 'Aul increase 10 marks
(c) क अपनी पत्नि को सम्पति अन्तरित करता है, किन्तु उसके जीवनकाल में उसकी पत्नि की मृत्यु हो बाते की दशा में वह सम्पत्ति, जिसे उसने अपनी पत्नी को अन्तरित किया था, ख को अन्तरित करता है। क और उसकी पत्नी ऐसी परिस्थिति में एक साथ विनष्ट हो जाते हैं, जिनसे यह सावित भारना असम्भव हो जाता है कि वह पहले गई। क्या के पक्ष में व्यय प्रभावी होगा? परीक्षण कीजिए।
A transfer’s property to his wife, but, in case she die in his life time, transfers to B that which he had transferred to her A and his wife perish together under the circumstances which make it impossible to prove that she died before him Examine, whether the disposition in favour of B will take effect? 10 marks
Law-II (Procedure and Evidence)
1. (a) बादी 'अ' एक मकान का स्वामी है। उसके एक हिस्से में प्रतिवादी 'ब' रहता है। प्रतिवादी ने पिछले दस महीने से मकान का किराया नहीं दिया है। बादी इस आधार पर मकान खाली कराना चाहता है और मकान का किराया वसूल करना चाहता है।
उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर मकान खाली करने एवं बकाया किराया वसूल करने हेतु 'अ' की ओर से बाद पत्र लिखिए। 15 marks
Plaintiff 'A' is the owner of a house. In one of its portions defendant 'B' resides. The defendant has not paid rent for last ten months. On this very ground the plaintiff wants to get his house vacated and also to recover the arrears of rent.
On the above facts, draft a plaint on behalf of 'A' for eviction and recovery of arrears of rent.
(b) उपर्युक्त प्रश्न 'अ' के बाद पत्र के उत्तर में प्रतिवादी 'ब' की ओर से लिखित कथन का प्रारूप लिखिये। 15 marks
Draft a written statement on behalf of 'B' is reply to the above plaint of 'A'.
(c) उपर्युक्त प्रश्न 1(a) और (b) के अभिवचनों पर वाद-बिन्दु का प्रारूप बनाइये। 10 marks
Frame issues on the aforesaid pleadings in question 1(a) and (b).
अथवा/OR
एक अभियुक्त को उपयुक्त आरोप लगाक भारतीय दण्ड संहिता की धारा 300-ब के अधीन अपराध के आधार पर दोष सिद्ध करते हुए एक निर्णय लिखिये।
Write a judgment convicting the accused under Section 300-B of Indian Penal Code after framing appropriate charge for the offence.
खण्ड अ/SECTION - A
2. सम्बंधित निर्णीत वादों का उल्लेख करते हुए कारण सहित निम्नलिखित के उत्तर दीजिए :
Answer the following with reasons while mentioning the related decided cases:
(a) 'अ' स्वामित्व के आधार पर किराये की वसूली के लिए किरायेदार 'ब' पर वाद दायर करता है। 'ब' प्रतिवाद करता है कि 'अ' मालिक नहीं है। 'अ' अपना स्वत्व सिद्ध करने में असफल रहता है तथा बाद खारिज हो जाता है। तब 'अ', 'ब' तथा एक 'स' पर सम्पत्ति के स्वत्व की घोषणा के लिए वाद संस्थित करता है। निर्णीत कीजिए। 15 marks
'A' Claiming to be a landlord sues the tenant 'B' for recovery of rent. 'B' takes the plea that 'A' is not the landlord. 'A' fail to prove his title and the suit is dismissed. 'A' then sues 'B' and one 'C' for a declaration of his title to the property. Decide.
(b) 'अ', 'ब' के विरुद्ध एक पक्षीय डिक्री प्राप्त करता है, तथा डिक्री के निष्पादन के लिए 'ब' की सम्पत्ति बेचने के लिए लायी जाती है तथा स्वयं 'अ' खरीददार बन जाता है। 'ब' के द्वारा अपील पर अपीलीय न्यायालय डिक्री को निरस्त कर देती है तथा पुनः सुनवाई के लिए बाद को प्रतिप्रेषित कर दिया। तथ 'ब' ने प्रत्यास्थापन के लिए आवेदन किया। जब आवेदन लम्बित था, वाद को सुना गया एवं पुनः डिक्री हो गई। तब 'अ' ने विरोध किया क्योंकी बाद डिक्री हो चुका था इसलिए कोई प्रत्यास्थापन स्वीकार नहीं किया जा सकता। क्या 'ब' प्रत्यास्थापन का हकदार है ? 15 marks
'A' obtained a decree ex-parte against 'B' and in execution of the decree brought the properties of 'B' to sale and himself became the purchaser. On appeal by 'B', the appellant court set aside the decree and remanded the suit for re-hearing. Then 'B' applied for restitution, while that application was pending, 'A' then contended that as the suit had been decreed, no restitution can be granted. Is 'B' entitled to restitution?
(c) 'A' 60,000 'B' को उधार देता है। बाद को न्यायालय की अधिकारिता के अन्दर लाने के लिए 'A', 'B' के विरुद्ध ₹60,000 की जगह केवल ₹50,000 का बाद चलाता है तथा डिक्री प्राप्त करलेता है। 'A' शेष धनराशि ₹ 10,000 के लिए उसी न्यायालय में दूसरा बाद लाता है। 'B' आपत्ति दर्ज करता है। विनिश्चय कीजिए। 10 marks
'A' advances loan of 60,000 to 'B'. To bring the suit within the jurisdiction of court, 'A' sues 'B' for 50,000 only instead of 60,000 and obtains a decree. Later on 'A' files a second suit for the balance of 10,000 in the same court. 'B' raises an objection. Decide.
3. (a) सिबिल प्रकृति के बाद से आप क्या समझते हैं समझाइये। 10 marks
What do you understand by civil nature of a suit? Explain.
(b) कारण सहित उत्तर दीजिए कि निम्नलिखित बाद व्यवहार प्रकृति के है या नहीं. 10 marks
Answer with reasons whether the following suits are of civil nature or not.
i) सामाजिक क्लब से अविधिक रूप से निष्कासित किये जाने के लिए बाद।
A suit for wrongful explosion from a social club.
ii) चुनाव को अवैध घोषित करने के लिए बाद।
Suit to declare an election invalid.
iii) त्यौहार मनाने के लिए अंशदान एकत्रित करना।
Collection of contribution for holding festival.
iv) पर्दानशीन महिलाओं का पर्दा रखने का अधिकार।
Right of a Pardanasheen lady to observe.
(c) अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन के मध्य अंतर समझाइये और बताइये कि क्या : 20 marks
Distinguish among appeal, revision and review and explain the following:
i) क्या न्यायालय स्वतः या स्वप्रेरणा से अपने निर्णय का पुनर्विलोकन कर सकता है ?
Can the court review suomoto or on its own motion its own decision?
ii) क्या वरिष्ठ न्यायालय, अवर न्यायालय को अपने निर्णय का पुनर्विलोकन करने का निर्देश दे सकता है ?
Can a superior court direct an inferior court to review its previous decision?
4. (a) किसी सिविल वाद में संयुक्त वादी एवं प्रतिवादी बनाने के नियमों को उदाहरणों की सहायता से समझाइये। 20 marks
Explain with illustration the rules relating to joinder of plaintiffs and defendants in a civil suit.
(b) 'रूहेलखण्ड एवं बुन्देलखण्ड प्रकाशन' के शीर्षक के अधीन 'अ' एक पुस्तकों की श्रेणी इस विश्वास को अभिप्रेरित करने के लिए कि यह प्रकाशन रूहेलखण्ड एवं बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालयों या उनमें से किसी एक के हैं छापता है। दो विश्वविद्यालय एक वाद में 'अ' को शीर्षक के प्रयोग को अवरुद्ध करने में संयुक्त बादी हो जाते हैं। कारण सहित विवेचना कीजिए कि क्या दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से 'अ' के उपर मुकदमा चला सकते हैं या नहीं ? 10 marks
'A' publishes a series of books under the title 'Rohelkhand and Bundelkhand so as to induce the belief that the books are publications of the Rohelkhand and Bundelkhand Universities or either of them. The two Universities join as plaintiffs in one suit to restrain 'A' from using the title. Discuss with reasons whether both the Universities can jointly sue or not?
(c) 'अ' और 'ब' के उपर 'स' के मकान में एक साक्षात्कार के समय 'स' द्वारा हमला किया गया। हमले द्वारा क्षतिपूर्ति के लिए 'अ' और 'ब' संयुक्त रूप से 'स' पर मुकदमा दायर करते हैं। क्या वादियों के दुस्सयोजन से मुकदमा अमान्य होगया? उत्तर कारण सहित दीजिए। 10 marks
'A' and 'B' were assualted by 'C' at an interview in 'C' 's house. 'A' and 'B' jointly sue 'C' for damages for assault. Was the suit rejected for misjoinder of plaintiffs? Give answer with reason.
खण्ड - ब/SECTION-B
5. (a) अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक का 'घेराव' करते हैं क्या अभ्यर्थियों का यह कार्य न्यायानुमत है? अभ्यर्थियों ने कौन सा अपराध, यदि कोई है, किया है ? भारतीय दण्ड संहिता के उपबन्धों तथा निर्णीत वादों का हवाला देते हुए स्पष्ट कीजिए। 15 marks
The Candidates made a 'Gherao' of the Controller of Examination of Public Service Commission. Is this act of the Candidates justifiable? What offence, if any, was committed by the candidates? Elaborate your answer with the provisions of Indian Penal Code and decided cases.
(b) मीनाक्षी ने एक नाबालिग लड़की शीला को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसको वेश्यावृति के कार्य में लगा दिया। उसके बाद मीनाक्षी ने एक दूसरी नाबालिग लड़की मंजू को उसके मां बाप से दत्तक में प्राप्त किया। मीनाक्षी तथा मंजू के मां बाप पर एक साथ भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 372 तथा 373 के अंतर्गत आरोप लगाये गये। ये आरोप दोनों लड़कियों से सम्बन्धित थे। क्या दोनों आरोपों का विचारण एक साथ किया जा सकता है ? 15 marks
Meenakshi obtained possession of Sheela, a minor girl and employed her for purposes of prostitution. Meenakshi subsequently obtained Manju in adoption, another minor girl from her parents. Meenakshi and the parents of Manju were charged together under Section 372 and 373 Indian Penal Code, 1860. The charges related to both the girls. Can the two charges be tried together?
(c) दो वर्षों से अधिक पहिले 'अ' को मृत्यु दण्डादेश दिया गया था लेकिन अभी तक दण्डादेश को निष्पादित नहीं किया जा सका है। 'अ' न्यायालय की शरण में जाता है कि उसके मृत्युदण्ड को आजीवन कारावास में परिवर्तित कर दिया जाय, क्योंकि मृत्युदण्ड को निष्पादन करने में अनुचित विलम्ब हो चुका था। प्रमुख बादों की सहायता से निर्णीत कीजिए। 15 marks
More than two years ago 'A' was sentenced to death but the sentence has not been executed so far. 'A' moves the court that his death sentence be commuted to imprisonment for life as these was undue delay in the execution of death sentence. Decide with leading cases.
6. (a) किन परिस्थितियों में किसी मजिस्ट्रेट के द्वारा सदाचार के लिए प्रतिभूति मांगी जा सकती है ?
Under what circumstances can a Magistrate ask sureties for good behaviour? 10 marks
(b) सेशन विचारण प्रक्रिया का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
Narrate in brief the procedure for Session Trial. 15 marks
(c) अभिवाक सौदेबाजी क्या है? संक्षेप में इसकी प्रक्रिया वर्णित कीजिए। क्या ये प्रावधान सभी श्रेणी के अपराधों तथा सभी श्रेणी के पीड़ितों के संदर्भ में लागू होते है ? 15 marks
What is plea bargaining? Briefly describe its procedure, whether these provisions apply in respect of all types of offences and all types of victims?
7. निम्नलिखित में से किन्ही दो पर टिप्पणी लिखिये :
Write short note on any two of the followings: (20 x 2=40)
(a) दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2018 द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता में किये गये मुख्य संशोधनों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
Describe briefly the major changes introduced in the Code of Criminal Procedure by the Criminal Law (Amendment) Act, 2018.
(b) एक मजिस्ट्रेट किसी स्थिति को किस प्रकार सम्भालेगे जबकि वे देखते हैं कि भूमि के टुकड़े को लेकर दो दलों में झगड़ा, शांति भंग की स्थिति उत्पन्न कर सकता है ?
How would a Magistrate deal with a situation when he finds that a dispute concerning a piece of land between the two parties is likely to cause a breach of peace?
(c) एक सरकारी अफसर के विरुद्ध धारा 409 भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत आरोप लगाया गया। उन तथ्यों से जिनसे आरोप लगाया गया था धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता का भी अपराध बनता था किन्तु 420 का दोषारोप नहीं लगाया गया था। क्या उसे धारा 420 के अपराध के लिए दण्डित किया जा सकता है? अपने उत्तर की पुष्टि में निर्णीत बाद भी दीजिए।
A public servant was charged under Section 409 IPC. Facts constituting the charge also made out an offence under Section 420 IPC but he was not charged for this offence. Can he be convicted for this offence? Support your answer with decided cases?
खण्ड - स/SECTION – C
8. (a) साक्ष्य को परिभाषित कीजिए। सारवान् विधि एवं प्रक्रियात्मक विधि के साथ साक्ष्य विधि के सम्बन्धों की विवेचना कीजिए। 10 marks
Define 'Evidence'. Discuss the relationship of the Law of Evidence with substantive and procedural law.
(b) सबूत का भार तथा साबित करने का भार में क्या अंतर है? स्वामित्व के सबूत एवं सद्भाव का सबूत के सम्बन्ध में क्या अवधारणाएँ है ? 10 marks What is the difference between burden and onus? What are presumptions in the case of burden of proof as to ownership and proof of good faith?
(c) अंकीय हस्ताक्षर से सम्बन्धित विधि की जैसी कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम में वर्णित है, विवेचना कीजिए। 10 marks
Discuss the law relationship to digital signatures as provided in Indian Evidence Act.
(d) 'अ' एक महिला, जिसका गला किसी तेज धारदार हथियार से काट दिया गया था, ने अपनी मृत्यु के पहले इशारों से यह बताया कि वह व्यक्ति 'ब' था जिसने उसका गला काटा है। क्या 'अ' का यह इशारों द्वारा दिया गया बयान 'ब' के विरुद्ध साक्ष्य में ग्राह्य है ? 10 marks
'A' an woman whose throat had been cut by some sharp edged weapon indicated by gesture before her death that 'B' was the person who has cut her throat. Is this statement of 'A' made by gestures admissible as evidence against 'B'?
9. (a) जब साक्षी से जिरह होती है, तब घटना से सम्बन्धित प्रश्नों के अलावा कौन से प्रश्न पूछे जा सकते हैं ? 15 marks
When a witness in cross-examined, what other questions can be asked in addition to the questions relating to the incident?
(b) न्यायालय किस प्रकार विनिश्चन करेगा कि विशिष्ट प्रश्न उचित है या अनुचित ? 15 marks
How would the court decide that a particular question is proper or improper?
(c) एक स्त्री एक आदमी को उसकी जेब काटने के लिए अभियोजित करती है। क्या यह प्रश्न कि उसने दस वर्ष पूर्व एक अधर्मज सन्तान को जन्म दिया था, पूछा जा सकता है? कारण सहित उत्तर दीजिए। 10 marks
A woman prosecutes a man for picking her pocket, can this question that she had given birth to an illegitimate child ten year before be asked? Answer with reasons.
10. (a) 'कुछ अवस्थाओं में मौन भी स्वीकृति हो जाती है'। स्पष्ट कीजिए। 10 marks
'Silence may sometimes amount to an admission'. Explain.
(b) प्रश्न यह है कि क्या 'अ' ने 'ब' को लूटा। ये तथ्य कि 'व' के लूट जाने के पश्चात 'स' ने 'अ की उपस्थिति में कहा "ब' को लूटने वाले आदमी को खोजने के लिए पुलिस आ रही है, और यह कि उसके तुरंत पश्चात 'अ' भाग गया। कारण देते हुए सुसंगता निर्णीत कीजिए। 10 marks
The question is, whether 'A' robbed 'B'. The fact is that after 'B' was robbed 'C' said in 'A's presence "the police are coming to look for the man who robbed "B" and then immediately afterwards 'A' ran away. Decide the relevancy by giving reasons.
(c) भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के अनुसार कौन से तथ्य हैं जिनकी अवेक्षा लेनी होती है और कौन से तथ्य हैं जिन्हें साबित नहीं करना पड़ता है? वर्णन कीजिए। 10 marks
Discuss what are the facts which must be taken notice of and what are the facts which need not be proved as per Indian Evidence Act, 1872.
विधि (प्रश्न-पत्र-III)- LAW (PAPER-II) (दण्ड, राजस्व एवं स्थानीय विधियाँ)
(PENAL, REVENUE AND LOCAL LAWS)
निधर्धारित समय : तीन घंटे] [अधिकतम अंक: 200
Time Allowed: Three Hours] [Maximum Marks: 200
विशेष अनुदेश: अभ्यर्थी कुल मिलाकर छः प्रश्नों के उत्तर दें। प्रश्न सं. 1 और 2 अनिवार्य है तथा शेष दो-दो प्रश्न खण्ड-अ और खण्ड-ब से होने चाहिए। प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
नोट: प्रश्नों के प्रयासों की गणना क्रमानुसार की जाएगी। आंशिक रूप से दिए गए प्रश्नों के उत्तर को भी सान्यता दी जाएगी यदि उसे काटा न गया हो। प्रश्न सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़े गये किसी पृष्ठ अथवा पृष्ठ के भाग को पूर्णतः काट दीजिए।
Specific Instructions: Candidates should answer six questions in all. Question Nos. 1 and 2 are compulsory and rest two each should be from Section-A and Section-B Marks carried by each question are indicated at its end.
Note: Attempts of questions shall be counted in sequential order. Unless struck off, attempt of a question shall be counted even if attempted partly. Any page or portion of the page left blank in the Question-Cum-Answer Booklet must be clearly struck off
1. (a) 'चकबंदी' शब्द को परिभाषित कीजिए और कीजिए। कार्यकाल धारक क्या है? किनके लिए लागू है? चकबंदी के लाभों पर भी चर्चा करें।
Define and discuss the term Consolidation' What are tenure-holders? To whom it is applicable? Also discuss the benefits of consolidation 20 marks
(b) अस्थायी चकबंदी योजना को विस्तार से समझाइए। क्या अस्थायी चकबंदी योजना में परिवर्तन संभव है? यदि हाँ, तो कब और किसके द्वारा?
Explain the Provisional Consolidation Scheme in detail. Are changes possible in the Provisional Consolidation Scheme? If so, when and by whom? 20 marks
2. (a) उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम, 1947 के अधीन न्याय पंचायत के गठन और कार्यों का विस्तार से वर्णन कीजिए। आपराधिक मामलों में इसका क्षेत्राधिकार क्या होगा? चर्चा कीजिये ।
Elaborate the composition and function of Nyaya Panchayat under U.P. Panchayat Raj Act, 1947. What will be its jurisdiction in criminal cases? Discuss 20 marks
(b) सभा और ग्राम पंचायत में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
Distinguish between Gram Sabha and Gram Panchayat 10 marks
(c) भूमिकर और राजस्व में अंतर स्पष्ट कीजिए।
Distinguish between rent and revenue. 10 marks
खण्ड- अ/SECTION-A
3. (a) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के अन्तर्गत राजस्व बोर्ड के गठन, क्षेत्राधिकार एवं शक्तियों की विवेचना कीजिए ।
Discuss the composition, jurisdiction and powers of Revenue Board under Uttar Pradesh Revenue Code, 2006. 20 marks
(b) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए:
As per the provisions of Uttar Pradesh Revenue Code, 2006, write notes on the following:
(i) खसरा और खतौनी ।
Field Work and Records of Rights. 8 marks
(ii) दाखिल-खारिज ।
Mutation of Property. 7 marks
4. (a) उत्तर प्रदेश शहरी भवन (किराये पर देने, किराया एवं बेदखली विनियमन) अधिनियम, 1972 के तहत किराया तय करने के क्या प्रावधान है ? निर्णीत बादों की सहायता से पूर्ण व्याख्या कीजिए। What are the provisions for fixing rent under the Uttar Pradesh Urban Building (Regulation of Letting, Rent and Eviction) Act, 1972? Explain fully with the help of decided cases. 20 marks
(b) उत्तर प्रदेश शहरी भवन (किराये पर देने, किराया एवं बेदखली विनियमन) अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत किराएदार के कब्जे से भवन को मुक्त कराने की कार्यवाही को स्पष्ट कीजिए।
Elucidate the proceeding for release of building from occupation of tenant under the Uttar Pradesh Urban Building (Regulation of Letting. Rent and Eviction) Act. 1972. 15 marks
5. (a) नगरपालिकाओं की शक्तियों, काबों और कर्तव्यों पर चर्चा करें ।
Discuss the powers, function and duties of municipalities. 15 marks
(b) उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम के तहत मेयर की नियुक्ति और हटाने की प्रक्रिया क्या है ? व्याख्या कीजिये।
What is the procedure of appointment and removal of a Mayor under the Uttar Pradesh Municipality Act? Explain. 10 marks
(c) भूमि के अनिवार्य अधिग्रहण के संबंध में नगरपालिका की क्या शक्तियाँ हैं?
What are the powers of a municipality regarding compulsory acquisition of land? 10 marks
6. (a) मास्टर प्लान के बारे में आप क्या समझते हैं? मास्टर प्लान और क्षेत्रीय विकास योजना के बीच अंतर भी करें।
What do you understand about the Master Plan? Also distinguish between Master Plan and Zonal Development Plan 20 marks
(b) उत्तर प्रदेश नगरीय (योजना एवं विकास) अधिनियम, 1973 के अन्तर्गत भूमि का अर्जन एवं निस्तारण किस प्रकार किया जा सकता है ? स्पष्ट कीजिए ।
How can the acquisition and disposal of land be made under the Uttar Pradesh Urban (Planning and Development) Act, 1973? Elucidate. 15 marks
खण्ड /SECTION-B
7. (a) आपराधिक दायित्व के खिलाफ बचाव के रूप में एक व्यक्ति मानसिक अस्वस्थता को कैसे और कब ले सकता है? चित्त की अस्वस्थता को परिभाषित करते हुए इसकी व्याख्या कीजिए। वह भी चर्चा करें कि कानूनी पागलपन चिकित्सकीय पागलपन से कैसे भिन्न है?
How and when a person can take the unsoundness of mind as a defence against criminal liability? Explain it while defining unsoundness of mind. Also discuss how legal insanity is different from medical insanity? 20 marks
(b) गृह-अतिचार और गृह-भेदन के बीच अंतर करें।
Distinguish between house-trespass and house-breaking. 5 marks
8. (a) अक्सर यह कहा जाता है कि हत्या की श्रेणी में न आने बाली गैर इरादतन हत्या और आपराधिक मानव वध के बीच बहुत बारीक लेकिन मूक्ष्म असूर होता है क्योंकि यह अंतर केल मृत्यु सुनिश्चित करने की संभावना के अलग-अलग मानक का प्रश्न है।"
वैधानिक प्रावधानों और न्यायिक घोषणाओं की सहायता से उपरोक्त कयन की सत्यता की जाँच करें।
"It is often said that there is a very thin but fine distinction between culpable homicide not amounting to murder and culpable homicide amounting to murder because the difference is merely a question of different degree of probability of death ensuring
Examine the correctness of the aforementioned statement with the help of statutory provision and judicial pronouncements. 20 marks
(b) अ, यह जानते हुए कि ब ऐसी बीमारी से पीडित है कि एक आघात उसकी मौन का करण बन सकता है, उसे शारीरिक चोट पहुंचाने के इरादे से हमला करता है। आधात के परिणामस्वरूप व की मृत्यु हो जाती है। तय करें कि क्या अ हत्या की श्रेणी में न आने बाली गैर इरादतन मानव आधिचानव वध के लिए उत्तरदायी है।
A knowing that B is labouring under such a disease that a blow is likely to cause his death, strikes him with the intention of causing bodily injury. B dies in consequence of the blow. Decide whether A is liable for culpable homicide not amounting to murder or culpable homicide amounting to murder. 5 marks
9. (a) भारतीय दंड संहिता में निर्धारित "गंभीर और अचानक प्रकोपन से संबंधित विधि पर चर्चा करें और बताएँ कि यह किस सीमा तक हत्या के अपराध के लिए अभियुक्त की जिम्मेदारी को कम कर सकता है। अपने उत्तर को स्पष्ट करने के लिए निर्णय विधि को उद्धृत करें। Discuss the law relating to "grave and sudden provocation" as laid down in Indian Penal Code and state the extent to which it may mitigate the responsibility of the accused for the offence of murder. Refer the case law to illustrate your answer. 15 marks
(b) आपराधिक दायित्व से बचाव के आधार के रूप में 'आवश्यकता से संबंधित आपराधिक विधि की चर्चा कीजिए।
Discuss the criminal law relating to necessity as a ground of excuse from criminal liability. I 10 marks
10. (a) लूट के आवश्यक तत्वों की व्याख्या करें। यह डकैती कब बनता है? जब अपराधी उपरोक्त अपराध करते समय किसी व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है, तो कौन-सा अपराध होता है?
Explain the essential elements of robbery. When does it amount to dacoity? What offence is committed when the offender while committing the above offence causes the death of any person? 20 marks
(b) अ, ब को राजमार्ग पर मिलता है, एक विस्तौल दिखलाता है और ब का बटुआ माँगता है। परिणामस्वरूप, ब अपना बटुआ दे देता है यहाँ अनेको तत्काल उपहति का भय दिखाक बटुआ लिया है और उद्यापन करते समय वह उसकी उपस्थिति में हैं।उने असा किया है?
A meets B on the high roads, shows a pistol and demands B's purse. B in consequence, surrenders his purse. Hare A has extorted the purse from B by putting him in fear of instant hurt, and being at the time of committing the extortion in his presence. Decide what offence A has committed. 5 marks